राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में शामिल होंगे बेसहारा बच्चे

राजकीय शिशु सदन में रहने वाले बेसहारा बच्चे 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन में शामिल होंगे बेसहारा बच्चे
JJN News Adverties

National Games:- राजकीय शिशु सदन(Government Children's Home) में रहने वाले बेसहारा बच्चे 38वें राष्ट्रीय खेलों(38th National Games) के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दे कि मकर संक्रांति और घुघुति पर्व के मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या(Sports Minister Rekha Arya) ने शिशु सदन के बच्चों के साथ वक्त बिताया, और सभी को खेल शुभारंभ समारोह के लिए आमंत्रित किया। वहीं बच्चों से मुलाकात के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने खुद से खिचड़ी बनाकर बालक-बालिकाओं को परोसी और उनके साथ पिट्ठू खेल और पतंगबाजी भी की। वहीं खेल मंत्री ने बताया, इन बच्चों में जिनकी खेलों में रुचि होगी, उन्हें बालक और बालिका खेल छात्रावास में दाखिला दिलाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, विभागीय मंत्री होने के नाते वो खुद बच्चों की अभिभावक हैं, इसलिए बच्चों संग पर्व मनाने का फैसला किया। इसके साथ ही मंगलवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम(Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में बच्चों को आमंत्रित किया। उनके साथ घुघुति की विशेष माला तैयार कर बालिकाओं को पहनाई और उनका तिलक किया। इस दौरान बच्चों के साथ खिचड़ी का लुत्फ लेने के बाद बालिकाओं के साथ पतंगबाजी में हाथ आजमाया और फिर परंपरागत खेल पिट्ठू खेला। उसके बाद सभी बच्चों को खेल सचिवालय(Sports Secretariat) में अपने कार्यालय में बुलाकर बातचीत की। इस दौरान खेल निदेशक प्रशांत आर्य, मोहित चौधरी, मीना बिष्ट और अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties