उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से 5720.98 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया.
देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार की ओर से 5720.98 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भोजन अवकाश के बाद अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा. इस दौरान सदन के पटल पर कुल 6 विधायक रखे गए. हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार अनुपूरक बजट में कोरोना आपदा को देखते हुए विभिन्न प्रकार की सहायता के लिए 600 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत ने मीडिया के हवाले से बताया कि अनुपूरक बजट में से दो हजार 990 करोड़ राजस्व मद में जबकि दो हजार 730 करोड़ पूंजी मद में रखे गए हैं। अनुपूरक बजट में राज्य की कई योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। सबसे अधिक धनराशि 3178 करोड़ का प्रावधान केंद्र पोषित योजनाओं के लिए किया गया है। जबकि बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए बजट में 56 करोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य की जरूरतों को देखते हुए अनुपूरक बजट तैयार किया है और कोरोना से प्रभावित अर्थव्यवस्था को इससे गति मिलेगी
- छह विधेयक सदन में प्रस्तुत
- 15 याचिकाएं की गई पेश
- राजभवन की मंजूरी के बाद 10 विधेयक बने कानून
- उत्तराखंड प्रतिपूरक वनीकरण निधि प्रबंधन एवं नियोजन प्राधिकरण (कैंपा) की ऑडिट रिपेार्ट
ये विधेयक हुए आज पेश
- आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- डीआईटी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- फल पौधशाला विनियमन संशोधन विधेयक
- नगर निकायों और प्राधिकरण हेतु विशेष प्राविधान संशोधन विधेयक
- हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- माल और सेवाकर संशोधन विधेयक