भारत बंद से एक दिन पहले किसान मोर्चा अपनी मांगो को लेकर रविवार को राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे
देहरादून. भारत बंद से एक दिन पहले किसान मोर्चा अपनी मांगो को लेकर रविवार को राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान पुलिस के रोकने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। जिस पर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि उनकी मांग है कि केंद्र के तीनों कृषि कानून वापस किए जाए। साथ ही गन्ने का समर्थन मूल्य 650 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। इकबालपुर शुगर मिल समेत कई मिलों से किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। कोरोना से प्रभावित कमजोर आर्थिकी वाले वर्ग की छह माह की स्कूल फीस और छह माह का बिजली बिल माफ किया जाए। किसानों को भी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद अन्य विभागों की तरह 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए।