DM ने बुलाई राज्य आन्दोलनकारियों की खास बैठक,उनकी समस्याओ से हुए रूबरू..और फिर ??

जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को स्वयं बैठक में आमंत्रित कर उनकी की समस्याएं एवं उनके सुझावों से हुए रूबरू। 

DM ने बुलाई राज्य आन्दोलनकारियों की खास बैठक,उनकी समस्याओ से हुए रूबरू..और फिर ??
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; जिलाधिकारी सविन बंसल(District Magistrate Savin Bansal) ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों को स्वयं बैठक में आमंत्रित कर उनकी की समस्याएं एवं उनके सुझावों से हुए रूबरू।  जिसमे सबसे पहले जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का स्वागत किया और कहा की आपके संघर्षों से हम यहां बैठे हैं, हम आंदोलनकारियों के योगदान के ऋणी है। जिलाधिकारी ने इत्मिनान से उपस्थित सभी आंदोलनकारियों को ध्यान से सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि आन्दोलनकारी की समस्याओं के निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा, जिन पर शासन स्तर से निर्णय होना है ऐसे प्रकरणों को शासन को संस्तुत किये जाएंगे। जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक के सभी प्रकरण की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश आंदोलनकारी को दिए। तो वही आंदोलनकारियों(agitators) ने डीएम द्वारा आंदोलनकारियों की बैठक बुलाने पर अभार व्यक्त किया और  कहा कि बहुत प्रसन्नता है हुई कि किसी जिलाधिकारी ने हमारी सूद ली। किसी डीएम ने स्वयं हमें बैठक में बुलाया और समस्याएं जाननी चाहीं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties