डीएम सविन बंसल पहुंचे मसूरी, मालरोड पर किया पैदल निरीक्षण

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है।

 डीएम सविन बंसल पहुंचे मसूरी, मालरोड पर किया पैदल निरीक्षण
JJN News Adverties

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal) आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है।

यहां उन्होंने किंक्रेग पार्किंग (Kincraig Parking) का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसानिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम ने गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।

JJN News Adverties
JJN News Adverties