शहर में यातायात बाधित कर रहे सड़क किनारे पोल, शराब की दुकानें, ट्रांसफार्मर व पुलिस बूथ जल्द शिफ्ट होंगे।
शहर में यातायात बाधित कर रहे सड़क किनारे पोल, शराब की दुकानें, ट्रांसफार्मर व पुलिस बूथ जल्द शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही लेफ्टटर्न फ्री, सर्विस लेन, स्लीप वे निर्माण, डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्यों का काम भी जल्द ही होगा।
जिलाधिकारी (District Magistrate) ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह (Senior Superintendent of Police Ajay Singh) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट दुरुस्त करने, बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर व चार वाइन शाप हटाने के निर्देश जारी किए। इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं |