DM ने पढाया अधिकारियों को पाठ,जानिए आखिर क्यों लगाई जमकर फटकार ??

डीएम ने पढाया अधिकारियों को पाठ,निर्माण कार्यों से पूर्व बताना होता है डंपिंग जोन का स्थान, जी हाँ वर्क टाइम एंड ड्यूरेशन,इंजीनियरिंग की पढाई का ये बेसिक सबक है

DM ने पढाया अधिकारियों को पाठ,जानिए आखिर क्यों लगाई जमकर फटकार ??
JJN News Adverties

DEHRADUN NEWS; डीएम ने पढाया अधिकारियों को पाठ,निर्माण कार्यों से पूर्व बताना होता है डंपिंग जोन का स्थान, जी हाँ वर्क टाइम एंड ड्यूरेशन,इंजीनियरिंग की पढाई का ये बेसिक सबक है जिसमे कोई भी अपनी मर्जी से कहीं भी मलबा नहीं डाल सकता, और ना ही अनिश्चितलीन सड़क खुदान हो सकती है । बता दे देहरादून में आज जिलाधिकारी सविन बंसल(District Magistrate Savin Bansal) ने निर्माण कार्यों हेतु अनुमति मौके पर ही दिये जाने के लिए एक ही टेबल पर निर्णय की व्यवस्था बनाई गई है ताकि निर्माण कार्य बाधित न हों और निर्माण हेतु बार-2 सड़क न खोदी जाए। बता दे इसी परिपेक्ष्य में  जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मार्गों पर रोड कटिंग की अनुमति के सम्बन्ध में ऋषिपर्णा सभागार में सम्बन्धित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक ली। जिस दौरान जीलाधिकारी ने कहा की कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों हेतु खोदी गई सड़क को समय से पूरा नहीं किया जाता है, जिससे जनमानस को समस्या होती है और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिस पर उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अनुमति से अधिक और बिना अनुमति के सड़क कटिंग करने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। तो वही उन्होंने बैठक में निर्माण कार्यों के लिए आधी-अधूरी तैयारी से आए पेयजल निगम, यूपीसीएल, यूयूएसडीए के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को जिलाधिकारी ने फटकार लगाई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties