डा. कमला जोशी बनी MBPG कॉलेज की प्राचार्य, सात दिन के भीतर संभालेंगी कार्यभार

एमबीपीजी कालेज कुमाऊँ का सबसे बड़ा कॉलेज है. जिसे एक साल की प्रतीक्षा के बाद अपना स्थाई प्राचार्य मिल गया है. डा. कमला जोशी को एमबीपीजी में प्राचार्य की ज़िम्मेदारी दी गई है

डा. कमला जोशी बनी MBPG कॉलेज की प्राचार्य, सात दिन के भीतर संभालेंगी कार्यभार
JJN News Adverties

हल्द्वानी. एमबीपीजी कालेज कुमाऊँ का सबसे बड़ा कॉलेज है. जिसे एक साल की प्रतीक्षा के बाद अपना स्थाई प्राचार्य मिल गया है. डा. कमला जोशी को एमबीपीजी में प्राचार्य की ज़िम्मेदारी दी गई है। इससे पहले डॉ कमला जोशी राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी चम्पावत में तैनात थी. अपर सचिव एमएम सेमवाल ने सोमवार को आदेश जारी किया है. आपको बता दें जिस डा. कमला का प्राचार्य बनाया है, वह 31 अक्टूबर को ही रिटायर्ड हो चुकी हैं। फिलहाल पिछले एक साल से एमबीपीजी कालेज में प्रो. बीआर पंत प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

जारी आदेश में कहा कि उन्हें सात दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की प्राचार्य डा. हेमा प्रसाद के रानीखेत में किए गए संबद्धीकरण को निरस्त करने हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में संबद्ध कर दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties