राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सुबह वह हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। सुबह वह हरिद्वार में पतंजलि विवि के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इसके बाद राष्ट्रपति देहरादून पहुंचीं। यहां उन्होंने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज का उद्धाटन किया। राष्ट्रपति आज अपने आशियाने में ही रात्रि विश्राम करेंगी।

तीन नवंबर को राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र को 11 बजे संबोधित करेंगी। उसके बाद शाम को नैनीताल (Nainital) स्थित राजभवन में कार्यक्रम में शामिल होंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति कैंचीधाम (Kainchidham) स्थित नीब करौरी बाबा के दर्शन करने के बाद कुमाऊं विवि के 20वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर दून एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेेंसियों ने रिहर्सल की। राष्ट्रपति के लिए चार हेलिकॉप्टर दो दिन पहले ही एयरपोर्ट पहुंचकर रिहर्सल कर चुके हैं। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुनियाल गांव में सैन्यधाम का लोकार्पण करेंगे। पीएम के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Soldier Welfare Minister Ganesh Joshi) ने सैन्यधाम का निरीक्षण किया।