Earthquake News: उत्तराखंड में इतना तगड़ा भूकंप , आधी रात घरों से भागे लोग

उत्तराखंड में जहां एक ओर तेज बारिश का दौर जारी है, वहीं प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार भूकंप के झटकों से देवभूमि की धरती डोल रही है.

Earthquake News: उत्तराखंड में इतना तगड़ा भूकंप , आधी रात घरों से भागे लोग
JJN News Adverties

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में जहां एक ओर तेज बारिश(heavy rain) का दौर जारी है, वहीं प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार भूकंप(earthquake) के झटकों से देवभूमि की धरती डोल रही है. आपको बता दे उत्तराखंड में मंगलवार रात करीब 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके(termors of earthquake) महसूस हुए। राजधानी देहरादून(capital dehradun) समेत गढ़वाल के कई जिलों में भूकंप महसूस किया गया। 

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान(afghanistan) भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है इसी के साथ ही पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान हिंदुकुश रीजन में था। रिक्टर स्केल(richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.6 थी और गहराई जमीन के 156 किलोमीटर भीतर थी। 

 

उत्तराखंड के देहरादून , टिहरी(tihri) ,उत्तरकाशी(uttarkashi), हरिद्वार(haridwar) सहित कई शहरों में भूकंप के तेज झटके करीबन 10 से 15 सेकेंड तक महसूस हुए। लोग अपने घरो से बाहर निकल आए। बता दें कि पिछले कई वक्त से भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं जो लोगों को डरा रहा है। गनीमत इस बात की है की फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties