उत्तराखंड में यहाँ महसूस किये गए भूकंप के झटके ,जानिए क्या रही तीव्रता और केंद्र 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार रात को भूकंप के झटके महसूस किये गए | आपको बता दें ये झटके 9 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए |

उत्तराखंड में यहाँ महसूस किये गए भूकंप के झटके ,जानिए क्या रही तीव्रता और केंद्र 
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून(Dehradun) में रविवार रात को भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस किये गए | ये झटके 9 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए | भूकंप का केंद्र देहरादून में 5 किमी की गहराई पर स्थित था | नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स यानि एनडीआरएफ (NDRF) कंट्रोल रूम द्वारा अवगत कराया गया है कि देहरादून में 3.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आया था|

बता दें भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड काफी संवेदनशील राज्य माना जाता है | उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में रखा गया है. उत्तराखंड में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके है, लेकिन बीते लंबे समय से हिमालयी राज्य में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हिमालयी क्षेत्र में जमीन के नीचे काफी ऊर्चा समाहित है, जो कभी भी बड़े भूकंप का रूप में बाहर आ सकती है | ऐसे में साइंटिस्ट उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका जता रहे हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties