उत्तराखंड में घूस लेने के आरोप में शिक्षा विभाग का ये अधिकारी हुआ निलंबित

उत्तराखंड के देहरादून जिले से बड़ी खबर आ रही है, बता दे, अपर निदेशक बेसिक एसपी खाली के आदेश पर शिक्षकों से घूस वसूली के आरोपी पौड़ी के एक प्रशासनिक अधिकारी चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है  

उत्तराखंड में घूस लेने के आरोप में शिक्षा विभाग का ये अधिकारी हुआ निलंबित
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) के देहरादून(Dehradun) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, बता दे, अपर निदेशक बेसिक(Additional Director Basic) एसपी खाली के आदेश पर शिक्षकों से घूस वसूली के आरोपी पौड़ी(Pauri) के एक प्रशासनिक अधिकारी(administration Officer) चंद्र प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है  

मिली जानकारी के अनुसार, चंद्र प्रकाश(chandra prakash) वर्तमान में पौड़ी के कल्जीखाल(kaljikhaal) ब्लाक में उपशिक्षा अधिकारी(Sub Education Officer) कार्यालय में तैनात है। जिसे एडी बेसिक के पौड़ी कार्यालय से अटैच किया गया है। वही कुछ समय पहले कुछ शिक्षक और कार्मिकों ने चंद्र प्रकाश की शिकायत की थी। आरोप था कि वो शिक्षकों के सीसीएल(CCL), जीपीएफ के एडवांस और मेडिकल बिलों पर कार्यवाही के लिए सुविधा शुल्क के लिए दबाव बना रहा है और कुछ शिक्षकों से पैसे भी वसूले गए हैं। इन शिकायतों पर शिक्षा विभाग(education Department) ने तीन सदस्ययी जाँच कमेटी का गठन किया था, और जाँच में एक मेडिकल प्रतिपूर्ति के मामले में 40 हज़ार रुपये(40 thousand rupees) की घूस लेने(taking bribe) की पुष्टि भी हुई है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties