उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार मैदान में नजर आएंगे।
Election 2024:उत्तराखंड(Uttarakhand) में भाजपा प्रत्याशियों(BJP candidates) के समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Defense Minister Rajnath Singh ) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(UP Chief Minister Yogi Adityanath) प्रचार मैदान में नजर आएंगे। शुक्रवार को राजनाथ सिंह सबसे पहले गौचर में जनसभा करेंगे और इसके बाद उनकी लोहाघाट(Lohaghaat) और काशीपुर(Kashipur) में रैली होगी।रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देहरादून(Dehradun) में जनसभा करेंगे। इससे पहले शनिवार को उनकी हल्द्वानी(Haldwani) में जनसभा होगी। योगी 14 अप्रैल को तीन जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले वह श्रीनगर गढ़वाल(Srinagar Garhwal) में जनसभा करेंगे।इसके बाद उनकी रुड़की(Rurki) में जनसभा होगी और फिर शाम को वह देहरादून के बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) कोटद्वार(Kotdwar) में रोड शो करेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) 17 अप्रैल को चकराता(Chakrata) में जनसभा करेंगे। उनका सहसपुर में भी रोड शो होगा।