एक्शन में चुनाव आयोग, पिछले तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों को हटाए जाने के निर्देश

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत काम समय बचा है. जहां चुनाव की तैयारी के लिए राजनितिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया है.

एक्शन में चुनाव आयोग, पिछले तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों को हटाए जाने के निर्देश
JJN News Adverties

देहरादून. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत काम समय बचा है. जहां चुनाव की तैयारी के लिए राजनितिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में आ गया है. जिसके चलते इलेक्शन की तैयारी के बीच चुनाव आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू और मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या को एक लेटर भेजा है, जिसमें पिछले तीन साल से एक ही जगह तैनात अधिकारियों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि अधिकारी किसी भी तरीके से चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया निष्पक्ष व स्वतंत्र बनी रहे.

चुनाव आयोग के नए आदेश के बाद अभी कई और अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। कार्मिक विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दिसंबर में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लग सकती है. आपको बता दें उत्तराखंड में विधानसभा की अवधि 23 मार्च 2022 को खत्म होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पत्र मिलने की पुष्टि की है.

चुनाव आयोग की ओर से आए पत्र में कहा गया कि उत्तराखंड में विधानसभा की अवधि 23 मार्च 2022 को खत्म होने जा रही है। इससे पहले विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। आदेश में कहा गया कि अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों और पिछले चार साल के दौरान तीन साल एक ही जिले में तैनात अधिकारियों का तबादला करें.

JJN News Adverties
JJN News Adverties