चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन्स हुई जारी, चुनावी सभा के लिए इतने लोगों की मिली अनुमति

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों के एलान के साथ ही चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन्स के बाद राजनैतिक पार्टियों ने राहत की सांस ली है.

चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन्स हुई जारी, चुनावी सभा के लिए इतने लोगों की मिली अनुमति
JJN News Adverties

उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में चुनाव तारीखों के एलान के साथ ही चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगा दी थी. लेकिन चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन्स के बाद राजनैतिक पार्टियों ने राहत की सांस ली है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन जारी की है।

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों में एक हजार लोगों की अधिकतम क्षमता वाली रैलियों को इजाजत दे दी है। इससे राज्य के राजनैतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों को प्रचार के लिए कुछ हद तक राहत मिल गई है। हालांकि बड़ी रैलियों पर 11 फरवरी तक रोक जारी रहेगी।

हिंदुस्तान की खबर के अनुसार चुनाव आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के संदर्भ में सोमवार को नए सिरे से गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें एक हजार लोगों तक की रैली की इजाजत के साथ ही इनडोर आयोजनों में 500 लोगों की अधिकतम भीड़ एकत्र करने और डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए बीस लोगों को शामिल करने की छूट दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties