उत्तराखंड में मुर्दाघर भी नहीं सुरक्षित चोरों के हौसले बुलंद... पुलिस भी हैरान!

राजधानी देहरादून राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से सामने आया है. जहां पर चोरों ने मुर्दाघर यानी मोर्चरी से मुर्दों के लिए लगे 8 एसी के कंप्रेसर ही उड़ा से गए.

उत्तराखंड में मुर्दाघर भी नहीं सुरक्षित  चोरों के हौसले बुलंद... पुलिस भी हैरान!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND-: उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां चोरों ने मुर्दाघर (Morgue) को भी नहीं बक्शा है. मामला राजधानी देहरादून राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Government Doon Medical College Hospital, Dehradun) से सामने आया है. जहां पर चोरों ने मुर्दाघर यानी मोर्चरी से मुर्दों के लिए लगे 8 एसी के कंप्रेसर ही उड़ा से गए. जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

बता दे यहाँ पर मोर्चरी में टेंपरेचर मेंटेन (maintain temperature) करने के लिए एसी यानी एयर कंडीशनर लगाए हैं. जहां मोर्चरी के पीछे 8 एसी कंप्रेसर रखे हुए थे. जो कि चोरी हो गए हैं. जी हाँ बीती रात चोर एक नहीं बल्कि, 8 कंप्रेसर उखाड़ कर रफूचक्कर हो गए, लेकिन किसी को कानों कान तक कोई खबर नहीं हुई. और ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. क्योंकि, जहां से एसी के कंप्रेसर चुराए गए हैं, वो मोर्चरी के कंप्रेसर हैं. जिससे मोर्चरी का काम ठप हो गया है. हैरानी की बात ये है कि महज कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवान भी रहते हैं. जिन्हें इसकी कोई भनक तक नहीं लगी.

JJN News Adverties
JJN News Adverties