सलमान खुर्शीद के घर हुई तोड़फोड़ मामले में पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने आज एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी पर पूर्व सैनिक कुंदन चिलवाल का नाम दर्ज होने को लेकर प्रदर्शन किया.

सलमान खुर्शीद के घर हुई तोड़फोड़ मामले में पूर्व सैनिकों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
JJN News Adverties

हल्द्वानी. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोगों ने गुरूवार को रामगढ़ में पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर हुई आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर पूर्व सैनिक कुंदन चिलवाल का नाम दर्ज होने को लेकर तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा है. जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिकों का कहना है कि कुंदन चिलवाल का नाम जबरदस्ती मामले में फंसाया जा रहा है. और उनके ऊपर संगीन आरोप लगाए गए हैं जो बिल्कुल निराधार हैं. उनका कहना है कि कुंदन चिलवाल वहां पर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को समझाने को गए थे. और उनका इस कांड में कोई हाथ नहीं है. और उन्होंने पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ करने वाले लोगों को वहां से हटाने का कार्य किया, बदले में उनका नाम भी आगजनी और तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के साथ सम्मिलित कर दिया गया. जो बिल्कुल न्यायोचित नहीं है. जहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोगों ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन से कुंदन चिलवाल का नाम मामले से हटाए जाने की मांग की, तो वहीं उनका कहना है कि प्रशासन से उचित जवाब मिलने के बाद ही वे आगे की कार्यवाही करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties