Dehradun News: देहरादून में फर्जी पुलिसकर्मी का हुआ पर्दाफाश, ऐसे करा करता था लोगों से ठगी

एक ठग पुलिस के नाम से व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा था दरअसल राजधानी देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी पुलिस कॉन्स्टेबल पकड़ा गया है

Dehradun News: देहरादून में फर्जी पुलिसकर्मी का हुआ पर्दाफाश, ऐसे करा करता था लोगों से ठगी
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand) में ठगों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि शातिर ठग पुलिस(police) का नाम लेकर भी लोगों को ठगने से नहीं डर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला देहरादून(dehradun) से सामने आया हैं जहां एक ठग पुलिस के नाम से व्यापारियों से अवैध वसूली(fraud) कर रहा था.

दरअसल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के वसंत विहार थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते हुए एक फर्जी पुलिस कॉन्स्टेबल पकड़ा गया है. इस फर्जी कॉन्स्टेबल का नाम मुकेश कुकरेती बताया जा रहा है. जो कि पुलिस का रौब  दिखाकर वसंत विहार थाना क्षेत्र में लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों ने इस फर्जी सिपाही को पकड़ लिया और उसके पास से उत्तराखंड पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड(police id card) भी बरामद किया.

अर्जित सिपाही मुकेश कुकरेती मूल रूप से टिहरी का रहने वाला है जिसके खिलाफ अब वसंत विहार थाना पुलिस कार्यवाही में जुट गई है.

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties