ड्रग पेड्डलर्स और नशा तस्करी के खिलाफ दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दून पुलिस ने कोकेन की तस्करी करने वाली केन्या की महिला तस्कर को मसूरी रोड के पास से 31 ग्राम कोकेन के साथ गिरफ्तार किया है.
Dehradun News-: ड्रग पेड्डलर्स (Drug peddlers) और नशा तस्करी के खिलाफ दून पुलिस (Dehradun Plice) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, दून पुलिस ने कोकेन की तस्करी करने वाली केन्या की महिला तस्कर को मसूरी रोड (Mussoorie Road) के पास से 31 ग्राम कोकेन (31 grams cocaine) के साथ गिरफ्तार किया है बता दें यह महिला कई वर्षो से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है, आरोपी महिला से बरामद हुई कोकेन की कीमत लगभग 21 लाख रूपए आँकी गयी है, यह महिला हाई प्रोफाइल पार्टीज में इस तरह के मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दिया करती थी फिलहाल मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है वहीँ जल्द ही आरोपी महिला को न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा।