उत्तराखंड में यहाँ खड़ी कार में लगी आग viral video में देखिए पूरे हालात

देहरादून से भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है , जहां एक कार में देखते ही देखते विकराल आग लग गई , आपको बता दे कि ये घटना राजपुर रोड की है.

उत्तराखंड में यहाँ खड़ी कार में लगी आग  viral video में देखिए पूरे हालात
JJN News Adverties

देहरादून(Dehradun)से भीषण अग्निकांड(massive fire) का मामला सामने आया है , जहां एक कार में देखते ही देखते विकराल आग लग गई , आपको बता दे कि ये घटना राजपुर रोड की है , जहां खड़ी कार में अचानक आग लग गई , जिसका video भी सोशल मीडिया पर वायरल(viral) हुआ है। viral हुए इस video में आप देख सकते है कि कैसे देखते ही देखते कार में आग लग गई , गनीमत रही कि जैसे ही आग लगने की भनक कार में बैठे लोगों को लगी तो वो तुरंत , कार से नीचे उतर गए , नही तो एक बड़ा हादसा(major accident) हो सकता था , इस दौरान कार में आग लगते ही , रास्ते में चल रहे लोगों ने आग को बुझाने में बाकी लोगों की मदद की , लेकिन आग इतनी विकराल थी कि लोगों को काफी मसशक्त का सामना करना पड़ा , इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड(fire brigade) को दे दी , वहीं सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड के वाहन भी मौक़े पर पहुँचे , जहां बमुश्किल टीम की ओर से आग पर काबू पाया गया । गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की दुर्घटना नही हुई , और सभी लोग बाल बाल बच गए ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties