देहरादून से भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है , जहां एक कार में देखते ही देखते विकराल आग लग गई , आपको बता दे कि ये घटना राजपुर रोड की है.
देहरादून(Dehradun)से भीषण अग्निकांड(massive fire) का मामला सामने आया है , जहां एक कार में देखते ही देखते विकराल आग लग गई , आपको बता दे कि ये घटना राजपुर रोड की है , जहां खड़ी कार में अचानक आग लग गई , जिसका video भी सोशल मीडिया पर वायरल(viral) हुआ है। viral हुए इस video में आप देख सकते है कि कैसे देखते ही देखते कार में आग लग गई , गनीमत रही कि जैसे ही आग लगने की भनक कार में बैठे लोगों को लगी तो वो तुरंत , कार से नीचे उतर गए , नही तो एक बड़ा हादसा(major accident) हो सकता था , इस दौरान कार में आग लगते ही , रास्ते में चल रहे लोगों ने आग को बुझाने में बाकी लोगों की मदद की , लेकिन आग इतनी विकराल थी कि लोगों को काफी मसशक्त का सामना करना पड़ा , इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड(fire brigade) को दे दी , वहीं सूचना मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड के वाहन भी मौक़े पर पहुँचे , जहां बमुश्किल टीम की ओर से आग पर काबू पाया गया । गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की दुर्घटना नही हुई , और सभी लोग बाल बाल बच गए ।