सिगरेट को लेकर आपस में बहस छिड़ गई और विवाद इतना बड़ा है कि एक दूसरे का सर फोड़ डाला, बताया जा रहा है दुकानदार का सर फूटने से से 12 टांके आ गए.
हल्द्वानी. शहर में आए दिन नए नए मामले सामने आते हैं, ऐसा ही एक मामला नैनीताल रोड स्थित भोटिया पड़ाव से सामने आया है, जहां सिगरेट को लेकर आपस में बहस छिड़ गई और विवाद इतना बड़ा है कि एक दूसरे का सर फोड़ डाला, बताया जा रहा है युवक का सर फूटने से से 12 टांके आ गए.
जानकारी के मुताबिक मामला भोटिया पड़ाव का है, भोटिया पड़ाव पर देवेंद्र गुप्ता का जनरल स्टोर है. जहां मनीष नाम का युवक सिगरेट लेने पहुंचा, तो सिगरेट खरीदने के बाद दुकानदार ने उससे ₹10 मांगे. जिस पर मनीष ने ₹10 जमा होने की बात कही, इसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला जनरल स्टोर से सड़क तक आ गया. गुस्साए ग्राहक ने पत्थर उठाकर देवेंद्र के सिर पर मार डाला, और खून से सर लथपथ कर दिया. आसपास के लोग देवेंद्र गुप्ता को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसके 12 टांके आए हैं. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.