देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, दिल्ली -देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत बनने वाली 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण में भी 11 हजार से अधिक पेड़ों को काटना पड़ा

 देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, दिल्ली -देहरादून एक्सप्रेसवे के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी
JJN News Adverties

विकास के पथ पर तेजी से बढ़ते भारत (Bharat) में विकास बनाम विनाश को लेकर बहस निरंतर जारी रहती है। खासकर सड़क निर्माण जैसी बड़ी परियोजनाओं में विकास और विनाश का मुद्दा अधिक हावी रहता है और अक्सर इसकी कीमत विकास को चुकानी पड़ जाती है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के तहत बनने वाली 12 किमी लंबी एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के निर्माण में भी 11 हजार से अधिक पेड़ों को काटना पड़ा। बात साल के पेड़ों की थी तो मशीनरी की चिंता बढ़ गई, क्योंकि साल के पेड़ों का पौधारोपण लगभग असंभव माना जाता है। ऐसे में कार्यदायी संस्था भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) ने चुनौती को स्वीकार किया और वन अनुसंधान संस्थान को एक करोड़ रुपये देकर साल की नर्सरी तैयार करने का जिम्मा सौंपा। जून 2024 से चल रहे इस काम में एफआरआइ ने अब तक साल की करीब 15 हजार पौध तैयार कर ली है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties