गुरुवार को बाजपुर से सितापुर नहीं बल्कि लखीमपुर खीरी तक मार्च किया जाएगा। इस मार्च का उद्देश्य लोकतंत्र, किसान एवं खेती बचाना है।
काशीपुर. यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हादसे के बाद विपक्ष ने सरकार को पूरी तरह घेर लिया है. जहां एक तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा बुधवार देर रात लखीमपुर खीरी पहुंचे। और पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना दी है. वहीं इस आंदोलन का असर उत्तराखंड में भी दिखाई दे रहा है. कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार देर शाम को काशीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता की है.
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा लखीमपुर खीरी की घटना इस बात ी गवाह है कि ये एक हत्या है. क्योंकि हादसे से पहले धमकी दी गई थी। ऐसे में हमारी भी अब दो मांगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त कर हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा कृषि कानून को रद्द किया जाए। सरकार की नीतियों से उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड खतरे में हैं। गुरुवार को बाजपुर से सितापुर नहीं बल्कि लखीमपुर खीरी तक मार्च किया जाएगा। इस मार्च का उद्देश्य लोकतंत्र, किसान एवं खेती बचाना है।