Latest Uttarakhand News : NSUI के चार पदाधिकारी हुए निष्कासित

देहरादून में एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत का राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है

Latest Uttarakhand News : NSUI के चार पदाधिकारी हुए निष्कासित
JJN News Adverties

देहरादून में एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आपसी भिड़ंत का राष्ट्रीय नेतृत्व ने संज्ञान लिया है। उत्तराखंड एनएसयूआई के अध्यक्ष विकास नेगी ने राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्तुति पर चार पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। दरअसल कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई के दो गुटों में नोकझोंक हो गई थी देखते ही देखते मामला गरमा गया और दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाएं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। इस घटना के बाद से पार्टी की किरकिरी भी हुई थी। 


जानकारी के लिए बता दे कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग और बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में एनएसयूआई की ओर से 13 फरवरी को सचिवालय का घेराव किया गया था। उत्तराखंड एनएसयूआई के अध्यक्ष विकास नेगी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान एनएसयूआई देहरादून के जिलाध्यक्ष सौरव ममंगाई, संदीप नेगी, चमोली जिलाध्यक्ष आदित्य बिष्ट और अंकित बिष्ट ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस भवन पहुंचकर कार्यक्रम में पार्टी विरोधी नारे लगा रहे थे। जिसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने मामले का संज्ञान लेते हुए नामजद सभी पदाधिकारियों को छह साल के लिए निष्कासित किए जाने का फैसला लिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties