दून में घर-घर कूड़ा उठान व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापक स्तर पर बदलाव किए गए हैं। लचर कार्यशैली और फर्जीवाड़े के चलते वाटरग्रेस और इकोन दोनों कंपनियों को बाहर कर दिया गया है।
दून में घर-घर कूड़ा उठान व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापक स्तर पर बदलाव किए गए हैं। लचर कार्यशैली और फर्जीवाड़े के चलते वाटरग्रेस और इकोन दोनों कंपनियों को बाहर कर दिया गया है। अब नगर निगम (Municipal council) एक मई से व्यवस्था को पूरी तरह बदलने की तैयारी में है।
जिसके बाद घर-घर कूड़ा उठान कार्य पटरी पर लौटने की उम्मीद है। जिलाधिकारी (District Magistrate) के प्रशासक काल में की गई सख्ती के बाद लंबे समय से निगम को चूना लगा रही कंपनियों को बाहर किया गया। कर्मचारियों को समय पर वेतन न देने वाली इकोन कंपनी से विधिक तौर पर काम छीनकर 26 वार्डों से कूड़ा उठान का जिम्मा अब सनलाइट कंपनी को दे दिया गया है।