पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, जानिए पूरा मामला

देहरादून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन आरोपी ने पोक्सो कोर्ट के इस आदेश को चुनौती हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है

पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, जानिए पूरा मामला
JJN News Adverties

देहरादून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन आरोपी ने पोक्सो कोर्ट के इस आदेश को चुनौती हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी कोर्ट ने सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा कर 28 फरवरी तय की है। दरअसल ये मामला 2 फरवरी 2016 का है जब देहरादून के त्यूणी रोटा के पास एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। 
परिजनों और आस पास के लोगों ने बताया कि मुहम्मद अजहर नाम का एक टैक्सी ड्राइवर बच्ची को अपनी मोटरसाइकिल पर ले जाता हुआ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेकर उसकी मेडिकल जांच भी करवाई थी। आरोपी ने इस घटना को सुसाइड दिखाने के लिए लड़की के पास एक सुसाइड नोट भी छोड़ दिया था लेकिन फिर भी वो बच न सका। 

इसके बाद पॉक्सो कोर्ट की विशेष न्यायाधीश रमा पांडे ने 12 दिसम्बर 2018 को फांसी की सजा सुनाई और उस पर 70 हजार रुपये दण्ड भी लगाया। पोक्सो कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा कि 50 हजार रुपये मृतक के परिजनों को और 20 हजार रुपये राजकीय खजाने में जमा किये जाएंगे। 
इस आदेश के खिलाफ मुहम्मद अजहर ने हाई कोर्ट में अपील दायर की और अब 28 फरवरी को मैडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और आरोपी के बयानों पर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में सुनवाई होगी।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties