उत्तराखंड शासन-प्रशासन ने आज और कल होने वाले निवेशकों के महाकुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Uttarakhand: उत्तराखंड शासन-प्रशासन(Uttarakhand Administration) ने आज और कल होने वाले निवेशकों के महाकुंभ(Mahakumbh) के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
आज जिसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून(Prime Minister Narendra Modi Dehradun) पहुंचे, बता दे, समिट के पहले दिन ही 44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्टस की ग्राउंडिंग होगी. इसी के साथ ही देश और विदेशों के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स मौजूद रहेंगे. वही, इसके समापन अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) के आने का कार्यक्रम भी तय है।
बता दे, वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर इस आयोजन की तैयारिया भी उतनी ही भव्य और दिव्य की गई है। जिसकी तैयारियों का जायजा खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों के साथ लिया और उन्हें निर्देशित किया कि, इंतजाम में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। बताया जा रहा है, देश-विदेश से 3 हजार के करीब मेहमानों के इस आयोजन में शामिल होने की संभावना हैं। जिनके डेलीगेट्स का आना कल से शुरू हो चुका था। और ऐसे में किसी भी निवेशक और उद्योगपति को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो उसके लिए खास तौर पर उघोग मित्रों की नियुक्ति की गई है। निवेशकों के इस महाकुंभ में गौतम अडानी और अनिल अंबानी(Gautam Adani and Anil Ambani) से लेकर तमाम बड़े-बड़े पुराने औद्योगिक घराने और C.I.I.A के महानिदेशक तक आने वाले हैं। जो न सिर्फ बड़ा निवेश कर सकते हैं, बल्कि उनकी ओर से समिट को संबोधित भी किया जाएगा। जिनकी राय पर इस समिट की सफलता निर्भर करेगी। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस समिट में अपनी बात निवेशकों के सामने रखने वाले हैं।
तो वही. समिट से पहले 2.5 लाख करोड़ के निवेश लक्ष्य से अधिक MOU साइन होने से ये उम्मीद जताई जा रही है कि, ये लक्ष्य से कई गुना अधिक भी हो सकता है, जो राज्य की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बदलने की दिशा में एक बड़ी भूमिका निभा सकता है। साथ ही आपको बता दे, राज्य से करीब 50 के आसपास IAS और PCS अधिकारियों को अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी सौंप गई है