देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होगा| इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लघु रोज़ग़ार मेले का आयोजन होगा
Job Alert:- उत्तराखंड(Uttarakhand) के बेरोजगार युवाओं(unemployed youth) के लिए अच्छी खबर है | आपको बता दें प्रदेश की राजधानी देहरादून(capital dehradun) में रोजगार मेले(employment fair) का आयोजन होने जा रहा है | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 12 जुलाई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ,देहरादून के परिसर में लघु रोज़ग़ार मेले(mini job fair) का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल(Rajya Sabha MP Naresh Bansal) मौजूद रहेंगे । मिली जानकारी के मुताबिक इस रोजगार मेले में कुल 40 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें फार्मा ,बीमा ,सूचना तकनीकी, होटल और वित्त प्रबन्धन से जुड़ी कम्पनियों की ओर से लगभग 1500 पदों के लिये साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
बता दें रोजगार मेले से सम्बन्धित सभी जानकारी और पंजीकरण की सुविधा के लिये कार्यालय परिसर में ही एक हैल्प डेस्क बनाई गई है। मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा । इस रोजगार मेले में देहरादून के अलावा नौएडा क्षेत्र से भी कम्पनियों के प्रतिनिधि आयेंगे। बता दें विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मेले में शामिल होंगे