उत्तराखंड से अच्छी खबर! पूर्व सैनिकों को अब इन राज्यों में उपनल के ज़रिए मिलेगा रोजगार, पढ़िए…

उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

उत्तराखंड से अच्छी खबर! पूर्व सैनिकों को अब इन राज्यों में उपनल के ज़रिए मिलेगा रोजगार, पढ़िए…
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS-: उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। अब उन्हें रोजगार के अवसर सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं…बल्कि हरियाणा, दिल्ली, मणिपुर और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से मिल सकेंगे।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्टोरेट जनरल रीसैटलमेंट (DGR) की मंज़ूरी के बाद अब उपनल को इन चार राज्यों में भी भर्ती के अनुबंध मिल गए हैं।
अब तक 15 राज्यों के साथ अनुबंध

उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट (सेनि) के अनुसार अब तक 15 राज्यों के साथ उपनल का अनुबंध हो चुका है। यह अनुबंध न केवल उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों को रोजगार प्रदान करता है बल्कि इससे 18% जीएसटी भी उपनल को प्राप्त होगा….जिससे संगठन आर्थिक रूप से भी सशक्त बनता है।

विदेशों में भी नौकरियों की संभावना

सैनिक कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में विदेशों में भी पूर्व सैनिकों को नौकरियों के अवसर मिल सकते हैं। इसके लिए विदेश मंत्रालय के साथ प्रक्रिया चल रही है। योजना के तहत विदेशों में भेजे जाने वाले कर्मियों में 50% पूर्व सैनिक और 50% नागरिक पृष्ठभूमि के लोग होंगे।

पूर्व सैनिकों के लिए सम्मानजनक अवसर

यह पहल उन हजारों पूर्व सैनिकों के लिए राहत लेकर आई है जो रिटायरमेंट के बाद स्थिर और सम्मानजनक रोजगार की तलाश में रहते हैं। अब उन्हें दूसरे राज्यों में भी सुरक्षित, संगठित और सरकारी निगरानी में काम के अवसर मिलेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties