रायवाला के पास अचानक टैंपो के सामने गुलदार के आने से हुआ हादसा.हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, वहीं सडक पार कर रहे गुलदार ने भी तोड़ा अपना दम.
देहरादून में.सोमवार देर शाम कारीब 8 बजे एक गुलदार की एक विक्रम टैंपो से टक्कर हो गई.बताया जा रहा है कि ये घटना थाना रायवाला क्षेत्र की है.ऋषिकेश से एक विक्रम टैंपो सवारियां लेकर हरिद्वार जा रहा था तभी रायवाला क्रॉस करते ही खांड गांव से आगे मोतीचूर जंगल से गुजरते हुए अचानक एक गुलदार टैंपो के सामने आ गया.गुलदार के अचानक यूं सामने आ जाने से टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया.इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और टैंपो चालक समेत कुछ लोग घायल हो गए,वहीं गुलदार की भी रोड क्रॉस करते हुए दूसरी गाड़ी से टकराने के कारण मौत हो गई.सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है.