Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर आज देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

दून में हनुमान जन्मोत्सव पर आज भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसे लेकर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली जाएगी

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर आज  देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं
JJN News Adverties

Hanuman Jayanti 2024:- दून(Doon) में हनुमान जन्मोत्सव(Hanuman Jayanti) पर आज भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसे लेकर मंदिरों में भव्य सजावट की गई। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा(procession) निकाली जाएगी तो मंदिरों में सुंदरकांड(Sunderkand in temples) के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। शहर में कई जगह भंडारे(stores) भी लगेंगे।मंगलवार को राजधानी दून में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। झाझरा के श्रीबालाजी धाम(Shribalaji Dham of Jhajhra) में सवा 11 मन का लड्डू बनाकर भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही यहां हनुमानजी को सोने का चोला चढ़ाया जाएगा। दून के श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर(Shriprithvinath Mahadev Temple) में हनुमानजी की पूजा की जाएगी।इसके अलावा मंदिर में विराजमान पंचमुखी सिंदुरिया हनुमानजी(Panchmukhi Sinduria Hanumanji) को चांदी का चोला चढ़ाया जाएगा। यहां हनुमान जी को 51 किलो तिरंगा लड्डू(51 kg tricolor laddu) का भोग लगाया जाएगा। प्रेमनगर के श्रीसनातन धर्म मंदिर(Srisanatan Dharma Temple) में हनुमान जी को नया चोला पहनाया जाएगा। इसके बाद बेसन और बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties