भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आज (शुक्रवार) से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे
Dehradun News: भारत(india) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह(Former veteran spinner Harbhajan Singh) का देहरादून(dehradun) पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। आज (शुक्रवार) से दून में तीन दिन तक लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके लिए हरभजन सिंह भी पहुंचे हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह वर्ल्ड कप(world cup) के फाइनल में टीम इंडिया(team india) की हार पर बात करने से बचे। उन्होंने कहा, इस पर नो कमेंट। दरअसल बृहस्पतिवार को हरभजन घंटाघर(ghantaghar) स्थित एक गेम जोन का उद्घाटन करने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
इस दौरान उनसे मीडिया ने भारत की हार सवाल पूछा, उन्होंने बस इतना कहा, विश्वकप की बात पुरानी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला, इसलिए वो जीते। आगे नो कमेंट। उन्होंने कहा, वह दूसरी बार उत्तराखंड(uttarakhand) आए हैं।