चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स 2021 चुना गया, लेकिन हरनाज संधू का उत्तराखंड से भी कनेक्शन है। उन्होंने ऋषिकेश के योगी डॉ अमृतराज से काफी कुछ सीखा है
भारत की बेटी ने पूरे संसार में देश का नाम रौशन किया है। चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू को मिस यूनिवर्स 2021 चुना गया है। बता दें कि 21 साल बाद भारत की प्रतिभागी ने यह उपलब्धि अपने नाम की है। लेकिन क्या आप जानते हैं हरनाज संधू का उत्तराखंड से भी कनेक्शन है। यह खास कनेक्शन ऋषिकेश से है पहले आपको बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता में पचहत्तर से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था, लेकिन टॉप तीन में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई इसमें से एक भारत की हरनाज संधू भी रहीं। साउथ अफ्रीका और पैराग्वे को पीछे छोड़ते हुए संधू ने यूनिवर्स सुंदरी का ताज पहना, हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बनने वाली भारत की तीसरी महिला हैं। इनसे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह उन्होंने इस ताज को हासिल किया था। वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था। इस हिसाब से पूरे 21 साल बाद भारत को यह गौरव मिला है।
हरनाज के उत्तराखंड कनेक्शन पर। दरअसल हरनाज़ ने योग की शिक्षा के साथ सफलता का मूल मंत्र ऋषिकेश से लिया है। जी हां, उन्होंने ऋषिकेश के योगी डॉ अमृतराज से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने अपनी मेहनत के जरिए वर्ष 2021 में मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया। संधू की सफलता के पीछे तीर्थ नगरी ऋषिकेश का नाम जुड़ गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि योगी अमृतराज के अनुसार उन्होंने मुंबई स्थित फेमिना मिस इंडिया कैंपस बिल्डिंग में जाकर हरनाज को ध्यान, प्राणायाम, योग सहित आवश्यक ट्रेनिंग भी दी थी, गौरतलब है कि इन प्रशिक्षण का मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताओं में काफी असर पड़ता है। जानकारी के अनुसार इसी साल अगस्त से लेकर नवंबर तक प्रतिमाह योगी अमृतराज ने हरनाज को पांच सत्र में आनलाइन प्रशिक्षण दिया। हरनाज को सफलता के मंत्री भी दिए। यही कारण रहा कि हरनाज़ ने बड़े स्टेज पर अपनी मानसिकता का भी शानदार परिचय दिया।