सीएम धामी रविवार को पहली बार काशीपुर पहुंचे. इस दौरान वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो अजान की आवाज आने लगी. जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन बीच में रोक दिया
काशीपुर. मुख्यमंत्री धामी दिन प्रतिदिन अपनी कार्यशैली से सभी को आकर्षित कर रहे हैं. ऐसा ही ताज़ा मामला आज काशीपुर की जनसभा के दौरान देखने को मिला है. सीएम धामी रविवार को पहली बार काशीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने उदयराज इंटर कॉलेज में 115 करोड़ के विकास योजनाओं का शिलन्यास किया।
इस दौरान वह जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो अजान की आवाज आने लगी. जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन बीच में रोक दिया। उन्होंने करीब दो मिनट तक अपना संबोधन बिना कुछ कहे बंद रखा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अवाम भी खामोश रही, और सभास्थल पर सन्नाटा छा गया। जिसे देखकर जनसभा में मौजूद लोगों ने उनकी तारीफ की। हालांकि मुख्यमंत्री ने संबोधन रोकने का कहीं कोई जिक्र नहीं किया