आईएसबीटी में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुजुर्ग बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

देहरादून आईएसबीटी के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

आईएसबीटी में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बुजुर्ग बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
JJN News Adverties

DEHRADUN: देहरादून से गुरुवार सुबह एक दर्दनाक और चौंकाने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। आईएसबीटी (ISBT) के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह रोडवेज बस चंडीगढ़ रूट (Chandigarh route) की थी और तेज रफ्तार में होने के कारण चालक बाइक सवार को देख नहीं पाया। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

आईएसबीटी क्षेत्र में हुए इस हादसे से लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण और रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties