1 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए तीर्थयात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं
देहरादून. उत्तराखडं वासियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं के लिए सिंगल इंजन हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसके बाद प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हेली सेवाएं शुरू होने की राह खुल गई है। केंद्र ने हाल ही में जिन सात स्थानों पर हेली सेवाओं को मंजूरी दी है, वहां सिंगल इंजन हेलीकाप्टर भी संचालित हो सकेंगे। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण द्वारा 1 अक्टूबर से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए तीर्थयात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
इन स्थानों पर केंद्र ने दी है हेली सेवाओं को मंजूरी
देहरादून-श्रीनगर-देहरादून
देहरादून-गौचर-देहरादून
हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी
पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर
चिन्यालीसौड़-सहस्रधारा-चिन्यालीसौड़
गौचर-सहस्रधारा-गौचर
हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी