देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र मे सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में एक साथ पढ़ रहे छात्र ने छात्रा की गोली मार हत्या कर दी है. घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
देहरादून. इस वक्त की दुखद खबर देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में एक साथ पढ़ रहे छात्र ने छात्रा की गोली मार हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रायपुर थाना क्षेत्र के आईटी पार्क के पास की है। जहां सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में एक साथ पढ़ रहे रायपुर सुंदर वाला के रहने वाले छात्र आदित्य ने छात्रा को पहले मिलने बुलाया फिर उसकी गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गया। हालांकि युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही इसका अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाने में लग गई है.