कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआंवाला के पास तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई.
UTTARAKHAND ROAD ACCIDENTS; उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं है। बड़े हादसे की खबर देहरादून(Dehradun) से आ रही है। बताया जा रहा है यहां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुआंवाला के पास तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे(accidents) में तीन लोगों की मौत हुई है. और 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को दून अस्पताल रेफर किया गया है. और घायल लोगों को 108 एंबुलेंस(108 ambulance) की मदद से देहरादून के दून हॉस्पिटल भेजा गया है.
वही, घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एक वाहन में 7 लोग सवार थे. जिनमें दो बच्चे तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी. इनमें से एक महिला एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई. अन्य वाहनों में एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं. कुल छह लोगों को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस की मदद से दून हॉस्पिटल(Doon Hospital) देहरादून भर्ती किया गया है.बहरहाल हादसे की जांच की जा रही है..