Major action has been taken by DM of Dehradun against Patwari. On the complaint received against the Revenue Sub Inspector posted under Tehsil Kalsi area, a report was sought from the Deputy District
देहरादून(Dehradun)की DM की ओर से पटवारी (Patwari)पर बड़ी कार्रवाई की गई है । तहसील कालसी (Tehsil Kalsi)क्षेत्रान्तर्गत तैनात राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी सोनिका की ओर से उप जिलाधिकारी, चकराता(Chakrata)से आख्या मांगी गई थी।
इस दौरान उप जिलाधिकारी चकराता की आख्या में उल्लेख किया गया है कि, तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत राजस्व उप निरीक्षक, सुखदेव चन्द(Sukhdev Chand)के खिलाफ प्राप्त शिकायत में प्रथम दृष्ट्यिा राजस्व उप निरीक्षक(Revenue Sub Inspector) की संलिप्तता प्रतीत होना हुई है।
जिस पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका (Sonika) ने सम्बन्धित राजस्व उप निरीक्षक सुखदेव चन्द, को तत्काल प्रभाव से जिला कार्यालय स्थित भूलेख अधिष्ठान में सम्बद्ध करते हुए प्रकरण की विभागीय जाँच के लिए उप जिलाधिकारी, चकराता को जाँच अधिकारी नामित करने के आदेश दिए ।