मसूरी में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को पेट में गोली लगी है |
मसूरी(Mussoorie) में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को पेट में गोली लगी है | आपको बता दें ये मामला रायपुर(Raipur) क्षेत्र में घायल मिली तानिया नाम की महिला से संबंधित है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह(SSP Ajay Singh) ने बताया कि 13 जनवरी को रायपुर-थानों रोड स्थित बड़ासी पुल(Badasi Bridge) के नीचे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी। दून अस्पताल(Doon Hospital) में जब महिला के सिर का ऑपरेशन किया गया तो उसकी सिर से एक गोली निकली और तब से महिला के पति की तलाश की जा रही थी। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि महिला का पति मसूरी के किसी होटल में ठहरा हुआ है। पुलिस ने होटल की चेकिंग करनी शुरू की तो होटल में ठहरे बदमाश ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया , इस हमले में चौकी इंचार्ज मिथुन(Outpost incharge mithun) के पेट मे गोली लग गई। जवाबी हमले में एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। चौकी इंचार्ज को तत्काल मैक्स अस्पताल(Max Hospital) में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी पानीपत , हरियाणा(Haryana) का रहने वाला है और पुलिस को उसके पास से दो पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं |