यहां यात्रियों से भरी बस पलटी, चालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान

बस पलटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालाँकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में बस सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है

यहां यात्रियों से भरी बस पलटी, चालक की सूझबूझ से बची लोगों की जान
JJN News Adverties

देहरादून. आज सुबह हरिद्वार से शिमला जा रही एचआरटीसी की बस हरिपुर-मीनस मार्ग पर कोटा-क्वानू के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालाँकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में बस सवार कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है। घटना की सूचना से राजस्व पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई।

हादसे में बोधना गाँव के रहने वाले बस चालक हरी सिंह, मोहल कांगड़ा के रहनेवाले परिचालक  सुरेश कुमार और बस सवार यात्रियों में नेपाली मूल की सपना देवी और सहारनपुर के रेहेंवाले दिलशाद के साथ चार लोगों को हल्की चोटें आई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए चकराता के तहसीलदार केशवदत्त जोशी ने बताया कि बस में 25 लोग सवार थे‌। बताया जा रहा है ब्रेक फेल होने की वजह से संतुलन बिगड़ने से बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हालाँकि चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties