CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व/बूढ़ी दीपावली की बधाई दी हैं। सीएम धामी ने कहा हमारे लोक पर्व और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं।
UTTARAKHAND NEWS: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व/बूढ़ी दीपावली की बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने जारी संदेश में कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति और लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है।
सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई
सीएम धामी ने कहा हमारे लोक पर्व और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं। सीएम ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति और लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरा देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं।
प्रवासी उत्तराखंडवासियों से की अपने पैतृक गांव में इगास पर्व मनाने की अपील
सीएम ने कहा कि हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड़ सकें, इसके लिए राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परम्परा शुरू की है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति और लोक पर्वों से जुड़े, इसके भी प्रयास होने चाहिए। प्रवासी उत्तराखंडवासियों से भी सीएम ने अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें। साथ ही प्रदेश के विकास में सहभागी बने। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की भी कामना की है