Acid attack : उत्तराखंड में यहाँ युवती पर युवक ने फेंका तेजाब, परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी

देहरादून में दिन दहाड़े एक युवक ने एक युवती पर तेजाब डाल दिया। गनीमत रही कि इसमें युवती बाल-बाल बच गई। इसके साथ ही युवक ने युवती के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी भी दी है

Acid attack : उत्तराखंड में यहाँ युवती पर युवक ने फेंका तेजाब, परिजनों को भी दी जान से मारने की धमकी
JJN News Adverties

Acid attack : देहरादून(Dehradun) में दिन दहाड़े एक युवक ने एक युवती पर तेजाब डाल दिया। गनीमत रही कि इसमें युवती बाल-बाल बच गई। इसके साथ ही युवक ने युवती के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी भी दी है। युवती की तहरीर पर पुलिस(Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जौलीग्रांट(Jollygrant) क्षेत्र में केरल(Kerala) के एक युवक ने पूर्व ग्राम प्रधान और भाजपा नेता(BJP leader) की बेटी के साथ पहले तो अभ्रदता की और फिर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। युवती के वहां से भाग जाने के कारण वो बाल-बाल बच गई।

 

जानकारी के मुताबिक युवती पर युवक के तेजाब(Acid) डालने पर वो पीछे हट गई और तेजाब नीचे गिर गया। युवती का शोर सुन कर आस-पास मौजूद लोग वहां पर इकट्ठा हुए तो आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की काफी खोजबीन के बाद युवक को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी ।पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया है कि जब वो बंगलुरू(Bangalore) में पढ़ाई करती थी तो उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से केरल के रहने वाले रियास से हुई । धीरे-धीरे युवक ने युवती को फेसबुक और  इंस्टाग्राम में फॉलो किया।जून 2023 में युवती देहरादून आ गई। युवक उसे फोन पर संपर्क करता था और उसे परेशान करने लगा। युवक फोटोग्राफ्स के माध्यम युवती को परेशान कर रहा था। आरोपी ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने बात करना बंद किया तो वो उसे जान से मार देगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties