उत्तराखंड में एक ओर जहां लाखों की ठगी , वहीं 36 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

The cases of fraud are continuously increasing in Uttarakhand and one such news has come out from Dehradun where a couple was cheated of lakhs on the pretext of earning money in investment.

उत्तराखंड में एक ओर जहां लाखों की ठगी , वहीं 36 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)में ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसी ही एक खबर देहरादून(Dehradun)से सामने आई है जहां निवेश में कमाई का झांसा देकर दंपत्ति से लाखों की ठगी(fraud worth lakhs)कर ली गई। जिसके बाद जालसाज फरार(fraudster absconding)हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए SO प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी(Fraud)की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

दूसरी खबर भी देहरादून से है जहां एम्स ऋषिकेश(AIIMS Rishikesh)में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 36 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले और 10 हजार के इनामी आरोपी को देहरादून की डोईवाला पुलिस(Doiwala Police)ने दिल्ली(Delhi)से गिरफ्तार किया है | आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था | पुलिस ने आरोपी को रिमांड में लेकर न्यायालय(Court)में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties