क्या देवस्थनम बोर्ड को खत्म करने जा रही धामी सरकार, CM ने दिए यह संकेत

उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मामले में मंत्रिमंडल की सब कमेटी फैसला लेगी, कमेटी 2 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट का अध्ययन करेगी, जिसके बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी

क्या देवस्थनम बोर्ड को खत्म करने जा रही धामी सरकार, CM ने दिए यह संकेत
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के मामले में मंत्रिमंडल की सब कमेटी फैसला लेगी, कमेटी 2 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट का अध्ययन करेगी, जिसके बाद अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी।

आपको बता दें चारधाम देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग की जा रही है, इसके लिए तीर्थ पुरोहित और हक़ हकूक धारी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, शनिवार को उन्होंने देहरादून में सचिवालय भी कूच किया था, विरोध के चलते धामी सरकार भी डिफेंसिव मोड में आ गई है, और चुनाव से पहले इस से मामले पर फैसला कर सकती है।

वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी एक दिन पहले सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंप चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कमेटी अपनी रिपोर्ट दो दिन के भीतर सरकार को सौंपेगी। सरकार तीर्थ-पुरोहितों के हितों को लेकर संवेदनशील है और सकारात्मक निर्णय ही लेगी। सीएम के ऐलान के साथ ही शासनस्तर पर कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties