कुमाऊं में तीन दिनों से भरी बरसात, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा

कुमाऊं मंडल में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है | बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं | 

कुमाऊं में तीन दिनों से भरी बरसात, लालकुआं में रेलवे ट्रैक डूबा
JJN News Adverties

कुमाऊं मंडल (Kumaon mandal) में पिछले तीन दिनों से भरी बरसात हो रही है बरसात के चलते जहां जन जीवन अस्त व्यस्त है | बारिश इतनी है कि कुमाऊं के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआं (Lalkuan) के रेलवे ट्रैक डूब चुके हैं 

लालकुआं रेलवे स्टेशन (Lalkuan Railway Station) पर भारी मात्रा में पानी आ जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक पूरी तरह से डूब चुके हैं | रेलवे ट्रैक डूब जाने से प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर चार तक संचालित होने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है | रेलवे प्रशासन रेलवे ट्रैक से पानी निकालने में जुटा हुआ है लेकिन भारी बरसात के चलते लगातार रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ रहा है यही नहीं रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से सबसे अधिक असर काशीपुर-बरेली रेल मार्ग पर पड़ा है जहां कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनो पर रोका गया है | बारिश का पानी काशीपुर रेलवे ट्रैक से होते हुए लालकुआं के निचले आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खेत भी जलमग्न हो गए हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties