Jollygrant: अस्पताल से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जौलीग्रांट अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारा

Jollygrant: अस्पताल से कुछ ही दूरी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव
JJN News Adverties

Jollygrant: जौलीग्रांट अस्पताल(Jollygrant Hospital) से कुछ ही दूरी पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारा।मृतक की शिनाख्त दीपक (25) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम हंसाखेड़ा थाना नाखी तहसील हसनगंज जिला उन्नाव(Unnao) उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस पोस्टमार्टम(post mortem) की कार्रवाई कर रही है . चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कहा कि मृतक जौलीग्रांट में ही काम करता था। करीब डेढ़ माह पूर्व ही वह यहां आया था। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties