जानिये किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस जगह से उपचुनाव लड़ेंगे, इसकी अटकलें अब खत्म होती नजर आ रही है. इंतेज़ार है उपचुनाव होने का और उपचुनाव कब होगा. यह चुनाव आयोग तय करेगा.

जानिये किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
JJN News Adverties

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस जगह से उपचुनाव लड़ेंगे, इसकी अटकलें अब खत्म होती नजर आ रही है. इंतेज़ार है उपचुनाव होने का और उपचुनाव कब होगा. यह चुनाव आयोग तय करेगा.
लेकिन पार्टी संगठन की ओर से उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. और जल्द ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह आने वाले दो-तीन दिन में फाइनल हो सकता है.
इससे पहले मुख्यमंत्री की सीट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, कि वह सल्ट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन अब गंगोत्री विधानसभा सीट में उपचुनाव होना है, जहां से CM तीरथ सिंह रावत चुनाव लड़ सकते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि गंगोत्री विधानसभा में उपचुनाव होना है, और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे यह अगले कुछ दिनों में फाइनल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा गंगोत्री विधानसभा सीट भी उनके चुनाव क्षेत्र के लिए प्रस्तावित सीटें शामिल है.
प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं के गंगोत्री विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सीएम चुनाव लड़ सकते हैं. अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि चुनाव कहां से लड़ेंगे.
गंगोत्री विधायक गोपाल रावत के निधन के बाद गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. गोपाल रावत गंगोत्री विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर दो बार विधायक रहे हैं।
लेकिन आपको बता दें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को 6 महीने के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ना है, क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के लिए विधानसभा सदस्य होना जरूरी है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties