कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पर्यटन सीजन को देखते हुए मंगलवार को भवाली -कैंची धाम तक सड़क यातायात, पार्किंग, शटल सेवा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने पर्यटन सीजन को देखते हुए मंगलवार को भवाली -कैंची धाम तक सड़क यातायात, पार्किंग, शटल सेवा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने बाई पास और अन्य पर्यटन सम्बंधी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए जिससे भवाली, नैनीताल, कैंची धाम आने वाले भक्तों और पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। कुमाऊं कमिश्नर ने सबसे पहले भवाली के समीप नैनीबैंड-सेनिटोरियम (Nainiband-Sanatorium) बाई पास फेस-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को कलमठ और चौड़ीकरण के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने हॉटमिक्स कार्य में तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 15 मई तक काम करने के निर्देश दिए।