केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की आ गई तारीख, कर लें ये तैयारी केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकते हैं।
Admission Update: अपने बच्चों का केंद्रीय विद्यालय(Central School) में एडमिशन(admission) की चाहत रखने वाले पेरेंट्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन(Online Application) की तारीख आ गई है और जल्द ही केवि संगठन भी इस बात की जानकारी सांझा कर सकता है। वहीं केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि इस बार केवल कक्षा पहली के ही दाखिले होंगे, जबकि कोटा खत्म होने के कारण बाकी कक्षाओं में दाखिले नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर विद्यालयों में सीटों से ज्यादा ही संख्या में बच्चों के दाखिले हैं।
बताया जा रहा है कि 10 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन शुरू हो सकते हैं। जिसके बाद 28 से 29 मार्च तक एडमिशन की अंतिम तारिक हो सकती हैं। जिससे एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो सके। कोविड काल(COVID-19 period) के चलते पिछले साल दाखिलों में देरी हुई थी।
ऐसे मे जो भी पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं वह केवीएस की ऑफिसियल वेबसाईट(official website) पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। यह एडमिशन फॉर्म फ्री होता है।